शिवसेना का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से स्कूल शिक्षा को लेकर करेगी मुलाकात

feature-top

कोरोना काल की दूसरी लहर में संक्रमण दर में आई गिरावट के चलते महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में शालाओं को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पूरी सावधानी और कोई गाइडलाइन के पालन की जिम्मेदारी भी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने ली है। शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव ने छत्तीसगढ शासन से मांग की है कि 15 जुलाई से प्रदेश में पढ़ाई ऑफलाइन हो साथ ही संक्रमण रोकने के लिए शालाओं की भौगोलिक स्थिति के आधार पर कलस्टर बनाकर डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाए ताकि किसी भी संक्रमण को रोका जा सके। इस संबंध में शिवसेना का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही शिक्षा मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेगा।


feature-top