खाने वाले तेल के दाम में लगातार बढ़त में गिरावट की उम्मीद, सरकार ने पाम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई

feature-top

देश में लगातार महंगे हो रहे खाने के तेल का भाव सालभर में दोगुना हो गया है। जो सरसों का तेल पिछले साल 90 रुपए प्रति एक लीटर के भाव से बिक रहा था, वहीं तेल अब 200 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। नतीजतन, आम लोगों के थाली का बजट गड़बड़ा गया है।

क्रूड पाम तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी 5% घटी

बढ़ती महंगाई से देने के लिए सरकार ने क्रूड पाम तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 5% घटाकर इसे 10% कर दिया है। वहीं, अन्य पाम तेल पर इसे 7.5% घटाकर 37.5% कर दिया है। अभी तक क्रूड पाम तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15% और अन्य पाम तेल पर 45% थी। इससे घरेलू बाजार में खाने वाले तेल की कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इसकी जानकारी दी।


feature-top