फेसबुक ने एक महीने में हटाए 18 लाख न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्टिविटी पोस्ट, कू और गूगल भी जारी कर चुके अपनी रिपोर्ट

feature-top

देश में लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत फेसबुक ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने इस रिपोर्ट में कहा है कि उसने 15 मई से 15 जून के बीच हेट स्‍पीच के 3,11,000 कंटेंट और 18 लाख न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्टिविटी पोस्ट को हटाया है। उससे पहले कू और गूगल भी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी कर चुके हैं। नए नियमों के बाद देश में 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सभी सोशल मीडिया कंपनियों को अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है।

फेसबुक ने 15 मई से 15 जून के बीच अपने प्लेटफॉर्म और इंस्टाग्राम से 'खतरनाक संगठन और व्‍यक्ति : संगठित नफरत' नीति के तहत 75,000 कंटेंट, 'खतरनाक संगठन और व्‍यक्ति : आतंकी दुष्‍प्रचार' नीति के तहत 106,000 कंटेंट और उत्पीड़न से संबंधित सामग्री के 118,000 पोस्ट को हटाया।


feature-top