देश में कोरोना के 39 हजार 796 नए केस दर्ज, 723 लोगों की मौत

feature-top

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14 लाख 81 हजार 583 वैक्सीन लगाई गईं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 22 हजार 504 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 41 करोड़ 97 लाख 77 हजार 457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 5 लाख 85 हजार 229

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 97 लाख 430

कुल एक्टिव केस- 4 लाख 82 हजार 71

कुल मौत- 4 लाख 2 हजार 728

कुल टीकाकरण- 35 करोड़ 28 हजार 92 हजार 46


feature-top