IPL 2022 के लिए 2 नई टीमें : अक्टूबर तक दोनों टीमों फाइनल होंगी; 2000 करोड़ रु. से ज्यादा हो सकता है बेस प्राइस

feature-top

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अक्टूबर में IPL के अगले सीजन यानी IPL 2022 के लिए अक्टूबर में 2 नई टीमों की घोषणा कर सकता है। पहले यह मई में होना था, पर लीग कोरोना की वजह से सस्पेंड होने के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया था। बोर्ड ने उस वक्त कहा था कि उनका पूरा ध्यान IPL 2021 को खत्म करने पर है। ऐसे में वे नई टीमों के लिए टेंडर नहीं निकालेंगे।

अब BCCI फैन्स को दिवाली गिफ्ट देने की सोच रहा है। दोनों टीमों का बेस प्राइस कम से कम 2000 करोड़ रुपए हो सकता है। दिसंबर में नई टीमों के आने के बाद मेगा ऑक्शन हो सकता है। जबकि, जनवरी में मीडिया राइट्स को लेकर नीलामी होगी।


feature-top