जांजगीर-चांपा : वर्ल्ड जूनोटिक डे पर निःशुल्क एंटीरैबिज टीकाकरण 6 जुलाई को

feature-top

वर्ल्ड जूनोटिक डे के अवसर पर जांजगीर के जिला पशु चिकित्सालय परिसर में 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक निःशुल्क एंटीरैबिज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वैटनरी असिस्टेंट सर्जन डॉ. बी आर खाण्डे ने बताया कि इंडियन इम्यूनोलॉजिल कंपनी के सहयोग से इस शिविर का आयोजन होगा। श्वान पालक इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।


feature-top