सुनील फाटक प्रांतपाल एवं अखिल मिश्र महासचिव

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के रोटरी क्लबों की कमान सम्हाली

feature-top

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के रोटरी क्लबों का नेतृत्व प्रांतपाल के पद पर सुनील फाटक तथा महासचिव के दायित्व में अखिल मिश्र ने आगामी 1 वर्ष के लिए ग्रहण किया। भारतवर्ष की रोटरी के लिए यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि रोटरी सत्र 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 के रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कोलकाता भारत से ही शेखर मेहता हैं जिनके नेतृत्व में विश्व की संपूर्ण रोटरी कार्य करेगी। भारत सदस्यता के संदर्भ में विश्व में दूसरे स्थान पर है एवं आगामी सत्र में पहले पायदान पर पहुंचाने का संकल्प लेने वाले शेखर मेहता जी ने "ईच वन ब्रिंग वन" का दृष्टिकोण देकर सदस्यता अभिवृद्धि का लक्ष्य रखा है जिसके लिए तीनों राज्यों में 25 नए क्लबों का निर्माण किया जाएगा साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोटरी में जोड़ा जावेगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रोटरी द्वारा बड़े प्रोजेक्ट लगाने का तय किया गया है। रोटरी क्लब जबलपुर साउथ के प्राथमिक सदस्य के रूप में तीनों राज्यों के सर्वोच्च पद पर आसीन होते हुए आप दोनों ने रोटरी के मूल वाक्य "स्वयं से परे सेवा" को ही सर्वोपरि रख सत्र के ध्येय वाक्य "सेवा से बदलें जीवन" " Serve to Change Lives" को यथार्थ में चरितार्थ करने का दृढ़ निश्चय करते हुए चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य को प्राथमिकता बताया। राज्यसभा सांसद पूर्व प्रांतपाल विवेक तंखा, एस पी चतुर्वेदी, सुभाष साहू, शशि वरवंडकर, राकेश चतुर्वेदी, राकेश दवे, मेजर दीपक मेहता, रंजीत सिंग सैनी, शशांक रस्तोगी, सुबोध टोले, रमेश अग्रवाल, आर एस पुसरी, राज दुबे, दिलीप मोहंती, मनमोहन अग्रवाल, आदित्य झा, राजनाथ टंडन, अरुण सक्सेना, अभिषेक सरावगी, राहुल जैन, सौरभ सोनी, रोहित जैन, अजय गोयल, नीलम शारदा, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


feature-top
feature-top