स्पुतनिक वैक्सीन जल्द सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर होगी उपलब्ध

feature-top

देशभर में कोवैक्सीन, कोविशील्ड के बाद अब स्पूतनिक–वी टीके से महामारी के इस दौर में राहत की उम्मदी जग उठी है. देश में रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी के इस्तेमाल को सेंट्रल रिचर्च इंस्टीट्यूट कसौली की सेंट्र ड्रग्स लैबोरेट्री की ओर से मान्यता मिल गई है. वहीं, अब स्पूतनिक-वी टीका जल्द सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध होने वाली है.


feature-top