जेईई मेन 2021: आगामी परीक्षाओं का प्रत्येक सत्र होगा इतने सेंटर्स में आयोजित

feature-top

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) -मेन के स्थगित सत्र पिछले 660 के बजाय सभी सत्रों में 828 केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, "कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए शहरों की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई है। हर पाली में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 660 से बढ़ाकर 828 की जाएगी।" .


feature-top