गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

feature-top

मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है। उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा है कि परियोजना के लिए प्रस्तावित भूमि के 80 प्रतिशत का अधिग्रहण कर लिया गया है और निर्माण कार्य सितंबर से शुरू किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 36,000 करोड़ रुपये है और इसे अगले 26 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। 

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव में समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज सहित यूपी के 12 जिलों से होकर 519 गांवों को जोड़ेगा।


feature-top