केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को खत लिखकर किया अपील, कहा - केंद्र से जानकारी शेयर की जाए

feature-top

कोरोना की दूसरी लहर की तबाही के बाद अब देश में नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास से कोरोना की रफ्तार रुकी है. इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई गई है. लेकिन 8 राज्य ऐसे हैं जहां पर संक्रमण दर अभी चिंताजनक बनी हुई है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से इन राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोरोना के खिलाफ ढील नहीं देनी है और तेज एक्शन लिए जाने की जरूरत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को खत लिखा है. उन्होंने राज्यों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ न सिर्फ एक्शन तेज किए जाएं बल्कि इनसे संबंधित जानकारी भी केंद्र से शेयर की जाए. जिन राज्यों में संक्रमण दर ज्यादा हैं उनके नाम हैं-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, केरल, असम, मेघालय, ओडिशा, त्रिपुरा और सिक्किम.


feature-top