पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नए पेट्रोलियम मंत्री ने जानिए क्या कहा...

feature-top

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच आज हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक मंत्री के तौर पर पदभार संभाल लिया. पुरी ने इस मंत्रालय में धर्मेंद्र प्रधान की जगह ली है.

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में आज 35 पैसा प्रति लीटर जबकि डीजल में नौ पैसे की बढ़ोतरी की. स्थानीय करों और ढुलाई खर्च आदि के चलते विभिन्न राज्यों में ईंधन के भाव अलग अलग हो सकेते हैं.ईंधनों की कीमतों में नयी वृद्धि के साथ उनकी कीमतें एक नयी ऊंचाई पर पहुंच गयी हैं.

पुरी ने मंत्री पद संभालने के बाद कहा कि वह अधिकारियों से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही इस विषय पर कोई टिप्प्णी करेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे थोड़ा समय दीजिए. मुझे विषयों पर जानकारी हासिल करने की जरूरत है. मैंने इस इमारत (मंत्रालय) में बस कदम ही रखा है, ऐसे में मेरे लिए इसपर (ईंधनों की कीमत) कुछ कहना गलत होगा." बता दें देश के आधे से ज्यादा राज्यों में पहले ही 100 रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है।


feature-top