भारत में लॉन्च हुई 2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS Adventure, जानें कीमत और फीचर्स

feature-top

लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर जर्मन कंपनी BMW की दोपहिया वाहन बनाने की ईकाई BMW Motorrad India ने भारत में नई R 1250 GS और R 1250 GS Adventure BS6 एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो ट्रिम्स - R 1250 GS और R 1250 GS Adventure में उतारा है। कंपनी ने बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप पर बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है।

BMW Motorrad की R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर को सिर्फ प्रो वेरिएंट में पेश किया गया है। R 1250 GS Pro की कीमत 20.45 लाख रुपये है, जबकि R 1250 GS एडवेंचर प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 22.4 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि यह मोटरसाइकिल्स की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। यानी कुछ समय बाद इन्हें बढ़ाया जा सकता है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को सीबीयू के तौर पर आयात करेगी और भारत में इनकी बिक्री करेगी।


feature-top