पाक Vs इंग्लैंड : पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बुरी तरह भड़के, कहा - क्रिकेट देखना ही बंद कर दो

feature-top

पाकिस्तान को इंग्लैंड की कामचलाऊ टीम के सामने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर बुरी तरह से भड़क गए हैं. शोएभ अख्तर ने तो यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान में अब लोगों को क्रिकेट देखना बंद कर देना चाहिए.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में बेहद खराब प्रदर्शन किया. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में ही 141 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने महज 21.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

शोएब अख्तर ने कहा, ''पाकिस्तान की टीम में अब पहले जैसा टेलैंट और खिलाड़ी नहीं रहे. बाबर और फखर नहीं चलते तो टीम 150 रन भी नहीं बना पाती है. बेहतर है कि पाकिस्तान में अब लोगों को क्रिकेट देखना ही बंद कर देना चाहिए.


feature-top