ट्विटर ने जारी किया पहला रिपोर्ट कार्ड: कुल 94 शिकायतें मिलीं और 133 यूआरएल पर लिया एक्शन

feature-top

भारत में नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और सोशल मीडिया मंच ट्विटर के बीच हुई खींचतान से तो लोग वाकिफ ही हैं। साथ ही यह भी बात भी सामने आ चुकी है कि ट्विटर नए नियमों को मानने से ना-नुकुर करता रहा है। परंतु अब खबर है कि उसने इन नए नियमों के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है। जी हां, कारण कि ट्विटर ने एक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें 26 मई से 25 जून के दौरान मिली शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है। 

माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर को 26 मई से 25 जून के दौरान 94 शिकायतें मिलीं और उसने इस दौरान 133 यूआरएल पर 'कार्रवाई' की। ट्विटर की पहली अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। नए आईटी नियमों के तहत अनुपालन रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है। नए आईटी नियमों को लेकर सरकार के साथ विवाद के बीच अमेरिकी कंपनी ने विनय प्रकाश को भारत में अपना निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है।


feature-top