जम्मू-कश्मीर: एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले में मिला एक अन्य सुराग, प्रेशर फ्यूज का हुआ था इस्तेमाल

feature-top

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले में प्रेशर फ्यूज का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन से गिराए गए आईईडी में प्रेशर फ्यूज का इस्तेमाल संकेत देता है कि आईईडी बनाने में पाकिस्तानी सेना या आईएसआई ने आतंकी संगठन लश्कर ए ताइबा की मदद की। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि 27 जून को हुए हमले में निश्चित तौर पर पाकिस्तानी सेना की तकनीकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया गया है। आईईडी में इस्तेमाल प्रेशर फ्यूज ठीक उसी तरह का है जिस तरह का पाकिस्तानी सेना इस्तेमाल करती है। यह आम तौर पर बारूदी सुरंग, एंटी टैंक सुरंग तथा आईईडी में इस्तेमाल की जाती है। विस्फोट तब होता है जब यह तेज गति के साथ जमीन पर गिरता है या कोई व्यक्ति या वाहन उस पर से गुजरता है। सूत्रों ने बताया कि आईईडी में प्रेशर फ्यूज बम के नाक पर लगाया जाता है ताकि जमीन पर गति से गिरते ही उसमें विस्फोट हो जाए।


feature-top