लोकसभा के मानसून सत्र में होंगी 19 बैठकें, 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा सेशन

feature-top

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अधिकतर सांसदों ने टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है. मानसून सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा. उन्होंने सोमवार को लोकसभा के मानसून सत्र का आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा कि मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. इसमें 19 बैठक होंगी. सबसे ज्यादा बैठक अभी तक 17वीं लोकसभा के दौरान हुई हैं.

स्पीकर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौरान हमने तीन सत्र आयोजित किये. जिसमें सामान्य से ज्यादा सदस्य उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को सदन के फ्लोर लीडर की बैठक होगी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि समिति की 380 बैठकें हुईं. कोटा से सांसद बिरला ने कहा कि इस सत्र के दौरान भी सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम की कोशिश की गई है.


feature-top