राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा ने मनाया "एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम" दिवस

feature-top

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम  एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम आज 12 जुलाई2021 सोमवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल के सभी जनपदों में बहुत ही उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत राज्य के NPS कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक संकल्प वृक्ष रोपित किया

              मोर्चे के गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी हित मे है और सरकार इसे तत्काल लागू करे। गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने गढ़वाल मंडल के समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अब कर्मचारी रुकने वाले नहीं हैं और यदि सरकार इस मुद्दे को हल्के में लेगी तो सरकार को इसकी हानि ही होगी, सरकार को शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। मंडल महिला अध्यक्ष रश्मि गौड़ ने कहा कोरोना काल मे यह ऑक्सीजन  ही सब कुछ थी।और रहेगी।यह प्राण वायु  ही हमारे जीवन का आधार है।अब सबसे यही गुजारिश है कि जो पेड़ पौधे लगाए है उनकी रक्षा करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है, पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी हम सब लड़ेंगे।सभी प्रयासरत रहेंगे तो सफलता हमे अवश्य प्राप्त होगी।ये लड़ाई छोटी नही है।इसके लिए हमेसा  आवाज उठानी होगी।सरकार को जगाना होगा।एक दिन बहरी सरकार जरूर सुन पाएगी।

जनपद देहरादून से पंकज बिष्ट व उनकी पूरी टीम,उत्तरकाशी जनपद से गुरुदेव रावत माधव नौटियाल,मुरली मनोहर भट्ट,सन्दीपभट्ट,सुधीर जोशी,सुनीता सेमवाल व पूरी टीम,टिहरी जनपद से डॉ हिमांशु जगूड़ी, राजीव,उनियाल, माखनलाल शाह,स्वरूप जोशी,सन्दीप मैठाणी आदि पूरी टीम,जनपद हरिद्वार से डॉ0नवीन सैनी,विवेक सैनी,डॉ0 रक्षा रतूड़ी व पूरी टीम, जनपद पौड़ी से भवान सिंह नेगीं,अवंतिका पोखरियाल,प्रदीप सजवाण व पूरी टीम,जनपद रुद्रप्रयाग शंकर भट्ट,रणवीर सिंह सिन्धवाल,अंकित रौथाण,अंकुश नौटियाल, अंकित रावत,अतुल शाह,शशि चौधरी,नीलम बिष्ट,उमेश गार्ग्य,दुर्गाप्रसाद भट्ट,प्रदीप रावत व पूरी टीम,जनपद चमोली पूरन सिंह फर्स्वाण,सतीश कुमार सिंह,अवधेश सेमवाल,डॉ0दर्शन सिंह नेगीं,डॉ0भगवती प्रसाद पुरोहित व पूरी टीम आदि सभी ने पूर्ण विश्वास व समर्पण की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया।।   


feature-top