'संसद अगर अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित होती है।' : राकेश टिकैत

feature-top

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। प्रदर्शनकारी किसानों ने साफ किया है कि वो इस मॉनसून सत्र के दौरान भी संसद के बाहर अपनी आवाज उठाएंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'सरकार बातचीत करने की इच्छुक नहीं है। हम 22 जुलाई को संसद के बाहर जाकर बैठेंगे। 200 लोग वहां रोज जाएंगे।' राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि 'संसद अगर अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित होती है।'


feature-top