रोटरी एवं इनरव्हील कॉस्मो गो ग्रीन ड्राइव

feature-top

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर कौस्मोपॉलिटन के द्वारा कौस्मो गो ग्रीन ड्राइव चलाया जा रहा है, जिसमें दो महीनों तक विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगा. इस ड्राइव के प्रथम चरण में कौस्मो के सदस्यों द्वारा अविनाश चितवन, कचना रोड, रायपुर में वृक्षारोपण किया गया. 

अध्यक्ष अभिषेक सरावगी ने क्लब की ओर से कौस्मो गो ग्रीन ड्राइव के प्रेरणा स्त्रोत एवं प्रमुख मार्ग दर्शक वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं उन्हें आश्वस्त किया की रोटरी कौस्मो पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों के लिए प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रगतिशील एवं सार्थक कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहेगा. 

कौस्मो गो ग्रीन ड्राइव के चेयरमैन रोटेरियन सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया की आने वाले दिनों में क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगा. रोटरी एवं इनरव्हील कौस्मो के हर सदस्य अपने परिवारों के साथ इस ड्राइव में भाग ले रहे हैं. 

चितवन प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन जीतेन्द्र अग्रवाल ने बताया की रविवार को चितवन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग ५० सदस्यों ने हिस्सा लिया, एवं लगभग १५० पौधे लगाए गए. 

अविनाश चितवन में अलग अलग स्थानों में वृक्षारोपण किया गया. प्रमुखतः ७००० स्क्वायर फुट एरिया में निर्मित जापानी मियावाकि तकनीक से विकसित किये जा रहे फारेस्ट एरिया में वृक्षारोपण किया गया. इस तकनीक के द्वारा बंजर जमीन पर वृक्षारोपण किया जाता है. इसके अलावा छोकरा नाला से लगे हुए इलाके में एवं अन्य जगहों पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें नीम, जामुन, चीकू, अर्जुन, बेल, आंवला, चन्दन, बादाम, बरगद, आम, पारिजात जैसे पौधे लगाए गए, जो की भविस्य में एक अनुपम ऑक्सी ज़ोन का रूप लेंगे.  

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटरी अध्यक्ष अभिषेक सरावगी, सचिव सौरभ सोनी, इनरव्हील अध्यक्ष शुद्धि जैन, सचिव वीणा दानी, रोटेरियन आनंद सिंघानिया, कीर्ति व्यास, रमेश राव, मनोज अग्रवाल, दीपक खेर, योगेश अग्रवाल,संजय गुप्ता, विवेक जग्गी, आशीष नथानी, अभिनव अग्रवाल, शेखर साहू, अभिषेक माणिक, मुक्तेश दानी, रितेश जैन, सुबोध सोमानी, मनीष बैद, कृष्णा अग्रवाल, जीतेन्द्र अग्रवाल, राहुल फ़रमानिया, रविंदर सीरे, संदीप ढांड, इनरव्हील सदस्य कंचन सिंघानिया, अंजलि खेर, कोपल सरावगी, हेमलता अग्रवाल, शर्मीला गुप्ता, रोटरी असिस्टेंट गवर्नर श्वेता साहू ने भाग लिया.


feature-top