वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी ने दी 1500 करोड़ की सौगात,142 विकास परियोजनाएं काशी के नाम

feature-top

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं और बीएचयू के मैदान से उन्होंने हर हर महादेव के नारे के साथ अपनी वाराणसी यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 186 करोड़ की लागत से बने 'रुद्राक्ष' कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. वहीं पीएम मोदी फिलहाल एक बीएचयू मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि काशी के लोगों को वह 1500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी 5-6 घंटे रुकेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीएचयू ग्राउंड से वाराणसी को 1500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी है. इनमें स्मार्ट सिटी, पेयजल, स्वास्थ्य, सीवरेज, पर्यटन, और ट्रैफिक संबंधित 142 कार्य शामिल हैं.


feature-top