LOC के पास भारतीय सीमा में फिर घुसा ड्रोन, जवानों ने की फायरिंग

feature-top

अभी हाल ही में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया था। ड्रोन के नजर आते ही बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग की थी लेकिन यह ड्रोन रात के अंधेरे में गायब हो गया था। देर रात भी एक ड्रोन अखनूर के पालनवाला सेक्टर में नजर आया है। अरनिया और पालनवाला सेक्टर दोनों ही जम्मू जिले में आते हैं।  

बताया जा रहा है कि पालनवाला सेक्टर के पास तैनात जवानों को एक संदिग्ध पाकिस्तान quadcopter नजर आया। यह ड्रोन एलओसी के पास भारतीय सीमा के अंदर 150 मीटर तक घुस आया था। सीमा पर तैनात जवानों ने तुरंत इस ड्रोन को निशाना बनाकर उसपर फायरिंग की, लेकिन इसे नीचे नहीं गिराया जा सका। यह ड्रोन तुरंत पाकिस्तान सीमा में घुसकर गायब हो गया। बता दें कि ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पर निगरानी के लिए किया जाता है।


feature-top