CBSE 2021-22 : घर बैठे हो सकती हैं दसवीं, बारहवीं की परीक्षा

feature-top

कोरोना संकट के बीच सीबीएसई ने चालू शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया है। सीबीएसई इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित कराएगा। पहले सत्र की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में और दूसरे सत्र की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी। पाठ्यक्रम के 50 फीसदी हिस्से से पहले सत्र में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे सत्र में 50 फीसदी शेष हिस्से से विस्तृत प्रश्न और लघु प्रश्न पूछे जाएंगे। कोविड संकट रहा तो दोनों ही सत्रों में 90 मिनट का पेपर कराया जाएगा।

 

सीबीएसई के चालू शैक्षिक सत्र को लेकर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में बड़ी जिज्ञासा है। किस तरह पढ़ाई होगी, किस तरह परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस तरह के सवाल परीक्षार्थियों में हैं। सीबीएसई ने अपने नए परीक्षा पैटर्न को जारी कर दिया है। कोरोना संकट की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दोनों ही सत्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन भी कराई जा सकती हैं। यह परीक्षाएं केंद्रों पर न कराकर घर बैठे भी कराए जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस संबंध में अगले दिशा-निर्देश जल्द आएंगे। डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डा. अशोक यादव का कहना है कि सीबीएसई परीक्षार्थियों के अनुकूल परीक्षा पैटर्न तैयार कर रहा है ताकि परीक्षाओं में कोई असुविधा न हो।


feature-top