बीजेपी आज बनाएगी यूपी चुनाव की रणनीति, जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

feature-top

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश पदाधिकारियों की गुरुवार को हुई बैठक में मिशन-2022 की रणनीति पर मंथन हुआ। तय किया गया कि पार्टी बूथस्तर तक लगातार सेवा कार्यक्रम जारी रखेगी। वहीं यूपी व केंद्र सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए संगठन की पूरी टीम को लगाया जाएगा। इसी के साथ शुक्रवार को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की रूपरेखा तय की गई। बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए।

 

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि बैठक में 16 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेगें।


feature-top