शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद, इस साल 12वीं बार नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स

feature-top

पिछले नौ दिन में ही शेयर बाजार ने दो नए रिकॉर्ड स्थापित किया। जुलाई में सेंसेक्स दो बार नए शिखर पर पहुंचा और आज यानी गुरुवार को पहली बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 254.80 अंकों की उछाल के साथ 53158.85 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 70.25 (0.44%) अंकों की बढ़त के साथ 15,924.20 पर बंद हुआ।

 

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो आज दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने 6 जुलाई के ऑल टाइम हाई 53129.37 को पीछे छोड़ते हुए 53266.12 पर पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। सेंसेक्स में यह तेजी आईटी कंपनियों एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस और टेकमहिंद्रा जैसे स्टॉक्स में लीवाली की वजह से आई। इनके अलावा एलएंडटी, टाटा स्टील, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक भी सेंसेक्स को नए शिखर को छूने में मदद की।


feature-top