देशी इलेक्ट्रिक साइकिलों ने बाजार में मचाई धूम

feature-top

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में ई-साइकिल्स की भी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता कंपनी नाहक मोटर्स ने हाल ही में अपने दो नई साइकिलों को पेश किया था और इनकी बुकिंग भी शुरू की। महज 10 दिनों के भीतर ही कंपनी ने इन साइकिलों के तकरीबन 1,500 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिग दर्ज कर ली है।

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही पहले फेज की बुकिंग शुरू की थी और बुकिंग का ये आंकड़ा बीते 2 जुलाई से लेकर 11 जुलाई के बीच का है। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक साइकिलों का निर्माण भारत में ही हुआ है, जिनके नाम Garuda और Zippy हैं। कंपनी ने इन साइकिलों के बुकिंग के साथ इस बात की भी घोषणा कि थी कि, इनकी होम डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी। जहां तक कीमत की बात है तो Garuda की कीमत 31,999 रुपये और Zippy मॉडल की कीमत 33,499 रुपये तय की गई है।


feature-top