पाकिस्तान में 'आतंकी हमले' में चीनी नागरिकों के मारे जाने से ड्रैगन अपने सदाबहार दोस्त से हुआ नाराज, कहा...

feature-top

पाकिस्तान में 'आतंकी हमले' में चीनी नागरिकों के मारे जाने से ड्रैगन अपने सदाबहार दोस्त से नाराज हो गया है। बस में हुए विस्फोट को गैस लीक का नतीजा बता चुके पाकिस्तान को चीन ने दो टूक कहा है कि यदि वह आतंकवादियों से नहीं निपट सकता है तो चीनी सैनिकों को अपने मिसाइलों के साथ मिशन पर भेजा जा सकता है। बता दें, कि इससे पहले चीन आतंकवाद पर पाकिस्तान का हर स्तर पर बचाव करता आया है। यूएन में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने के भारतीय प्रयासों में उसने कई बार रोड़े अटकाए थे।


feature-top