छोटे पर्दे पर "द बिग पिक्चर" लेकर आ रहे रणवीर सिंह, जानिए क्या है प्रोसेस

feature-top

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार रणवीर सिंह जल्दी ही टीवी की दुनिया में भी डेब्यू करने वाले हैं। रणवीर सिंह, द बिग पिक्चर के साथ टीवी पर धमाका करने के लिए तैयार है। रणवीर का ये शो कलर्स पर प्रसारित होगा और 17 जुलाई रात 9:30 बजे से शो का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप शो के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बता दें कि 17 जुलाई से शो का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है और अगले 10 दिन तक इस ही समय एक सवाल पूछा जाया करेगा। जिसका जवाब आप घर बैठे दे सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आप वूट एप, वूट. कॉम और माई जियो एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।


feature-top