BMW की नई पावरफुल कार X1 20i Tech Edition लॉन्च

feature-top

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार BMW X1 20i Tech Edition लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) है, जिसका उत्पादन स्थानीय रूप से चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में किया जाएगा। कार की लिमिटेड यूनिट्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। यह दो कलर ऑप्शन- अल्पाइन व्हाइट और फाइटोनिक ब्लू (मेटालिक) में उपलब्ध है।

एसयूवी में शार्प और मस्कुलर डिजाइन मिलता है। कार में BMW के ट्रेडिशनल किडनी ग्रिल दिए गए हैं, जिसमें क्रोम की लंबी पट्टियां लगी हैं। साथ में LED हेडलैंप्स और LED फॉग लैंप्स मिलते हैं। साइड प्रोफाइल से देखें तो कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्ज दिए गए हैं, जो एसयूवी को बोल्ड लुक देते हैं। पीछे की तरफ LED टेललाइट्स और बड़े ट्विन एग्जॉस्ट मिलते हैं।


feature-top