अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नेवी को सौपें अपने बेड़े के 2 रोमियो हेलीकॉप्टर्स

feature-top

भारत और अमेरिका के सैन्य संबंधों में एक नया आयाम जुड गया है. अमेरिकी नौसेना ने अपने दो एंटी-सबमरीन एमएच-60आर 'रोमियो' हेलीकॉप्टर्स को शनिवार को भारतीय नौसेना को सौंप दिया. भारत ने वर्ष 2019 में डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान अमेरिका से 24 एंटी सबमरीन मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर्स का सौदा किया था. दरअसल, अमेरिकी सरकार ने हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी, लॉकहीड मार्टिन (सिकोरसी) को भारतीय नौसेना के लिए 24 हेलीकॉ्पटर बनाने का करार किया था.


feature-top