- Home
- टॉप न्यूज़
- मानसून सत्र : सरकार ने पेश की विधायी कार्यों की लिस्ट, एजेंडे में कुल 31 बिल
मानसून सत्र : सरकार ने पेश की विधायी कार्यों की लिस्ट, एजेंडे में कुल 31 बिल
19 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में कृषि कानूनों, किसान आंदोलन, महंगाई, कोरोना की दूसरी लहर और भारत चीन सीमा तनाव जैसे मुद्दों पर तो सरकार और विपक्ष में तकरार होने की उम्मीद है. सरकार कुछ ऐसे बिल भी पेश करेगी, जिन पर नोंक झोंक होने की संभावना है.
सरकार के मुताबिक इस सत्र में वो कुल 31 बिलों को चर्चा के बाद पारित करवाना चाहती है. इनमें 20 नए बिल हैं. 20 नए बिलों में 6 बिल ऐसे हैं जो अध्यादेश के बदले पेश होंगे. अध्यादेश के बदले पेश होने वाले बिलों में Insolvency & Bankruptcy Code ( amendment ) Bill, The Essential Defence Services Bill और Commission for Air Quality Management in NCR & adjoining areas Bill शामिल हैं .
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS