अब तक 63 बार बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, एक्साइज टैक्स से सरकार को हुई 3.34 लाख करोड़ रुपए की कमाई

feature-top

देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत में आग लगी हुई है. दिल्ली और मुम्बई समेत देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल की क़ीमत सैकड़ा पार कर चुकी है. सोमवार को देश की संसद में पेट्रोल और डीज़ल के दाम को लेकर सरकार की ओर से कुछ ऐसे तथ्य पेश किए गए जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे. आप जानना चाहेंगे कि आख़िर 2021 में अबतक कितनी बार पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है. 

लोकसभा में पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से दिए गए लिखित जवाब के मुताबिक़ इस साल अबतक 63 बार पेट्रोल की क़ीमत बढ़ाई जा चुकी है जबकि महज 4 बार इसकी क़ीमत घटाई गई है. सरकार ने ये आंकड़ा 1 जनवरी से 9 जुलाई तक का पेश किया है. जैसा कि हम जानते हैं कि अब तेल कंपनियां रोज़ाना पेट्रोल और डीज़ल के दाम तय करती हैं. अगर पेट्रोल की बात की जाए तो 123 दिन ऐसे रहे हैं जिस दिन दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया.


feature-top