पेगासस रिपोर्ट से मचा बवाल : राहुल गांधी और प्रशांत किशोर समेत 300 भारतीयों का नाम लिस्ट में शामिल

feature-top

पेगासस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बाद से भारतीय राजनीति में बवाल मच गया है। इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के अलावा 2 अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी निशाना बनाया गया है। इन मंत्रियों में अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद पटेल का नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फॉरबिडन स्टोरीज और एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायली कंपनी एनएसओ पेगासस प्रोजेक्ट के नाम से एक मैलवेयर स्पाइवेयर बनाया गया है। जिसके जरिए दुनियाभर की सरकारों के जर्नलिस्टों, जजों और नेताओं को निशाना बनाया गया है। इसके जरिए जसूसी की जा रही है। 50 देशों में 50,000 से अधिक लोगों की लंबी सूची शामिल है।


feature-top