तालिबान ने काबुल में नमाज के वक्त राष्ट्रपति भवन के पास दागे तीन रॉकेट

feature-top

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति भवन के पास तीन रॉकेट दागे गए। विदेशी ताकतों के वापस लौटने के बाद से तालिबान लगातार अफगानिस्तान में प्रमुख शहरों पर कब्जा कर रहा है। ईद की नमाज के दौरान ये रॉकेट राष्ट्रपति भवन के पास आकर गिरे। काबुल के परवान-से क्षेत्र से तीन मिसाइलों का दागा गया। ये रॉकेट बाग-ए-अली मरदा , चमन-ए-हुजुरी और पुलिस डिस्ट्रिक्ट इलाकों में जाकर गिरी हैं।


feature-top