ईद की पूर्व संध्या पर इराक में ISIS की बमबारी में 30 से अधिक की मौत, 60 घायल

feature-top

इराक की राजधानी बगदाद में भीड़भाड़ वाले बाजार में हुए बम हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ईद अल-अधा त्योहार की पूर्व संध्या पर हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इराकी राष्ट्रपति बरहम सालिह ने हमले की निंदा की और बमबारी को "जघन्य अपराध" और "कायरतापूर्ण" कृत्य बताया।


feature-top