बकरीद के मौके पर बीएसएफ ने भारत-पाक और बांग्लादेश बॉर्डर पर बांटी मिठाइयां, दी एक दूसरे को त्योहार की बधाई

feature-top

देशभर में इस्लाम धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत और पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाईयां देकर एक दूसरे के साथ खुशियां बंटी. इस दौरान दोनों देश के जवान कोविड-19 नियमों का पालन करते नजर आए. 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले साल लोग बकरीद का त्योहार ज्यादा उत्साह के साथ नहीं मना पाए थे. हालांकि इस साल भी कोविड-19 नियमों का पालन करना आवश्यक है. देशभर में आज बकरीद के मौके पर चहल पहल देखने को मिल रही है. वहीं, बॉर्डर पर जवानों के बीच खुशियां बांटी जा रही हैं.


feature-top