असम : हेमंत बिस्वा सरकार ने किया 'जनसंख्या सेना' का गठन, मुख्यमंत्री बोले- हमारी नीति मुस्लिम विरोधी नहीं

feature-top

पूरे देश में इस समय जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चर्चा और सियासत दोनों गरमा रही हैं. इस बीच असम ने एक कदम और बढ़ाकर जनसंख्या सेना के गठन का एलान किया है, जो मुस्लिम बहुल इलाकों में जन्म वृद्धि दर को कंट्रोल करेगी. हेमंत बिस्वा सरमा जब से असम के मुख्यमंत्री बने हैं, वो लगातार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान और काम दोनों करते दिख रहे हैं. ताजा एलान जनसंख्या सेना को लेकर है . 

हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार जनसंख्या सेना तैयार करेगी. सेना मुस्लिम बहुल इलाकों और ज्यादा जनसंख्या वृद्धि वाले इलाकों में तैनात होगी. जनसंख्या सेना जागरुकता फैलाने और लोगों के बीच गर्भनिरोधक बांटेगी. इसके लिए सरकार चार चपोरी क्षेत्र के 1000 युवाओं को शामिल करना चाहती है.


feature-top