मध्य प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिवेट, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

feature-top

मध्य प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। हालांकि राजधानी समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ( मध्य प्रदेश मौसम विभाग ) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश के साथ बादलों की चमक गरज देखने को मिल सकती है। साथ ही उज्जैन-इंदौर संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस कारण मप्र में दो सिस्टम एक्टिवेट हो गया है। बंगाल के अलावा एक सिस्टम नॉर्थ साउथ ट्रफ लाइन सेंट्रल एमपी से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक गुजर रही है। इसी कारण प्रदेश में अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।"


feature-top