मानसून सत्र में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को लेकर 1 अगस्त 2021 को ट्विटर महा अभियान - बी पी सिंह रावत

feature-top

मानसून सत्र में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के लिए वर्तमान केंद्र सरकार से ट्विटर अभियान के माध्यम से 1 अगस्त 2021 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी जाएगी जिसमे माननीय प्रधानमंत्री जी और सभी केंद्रीय मंत्री एवं सांसद और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को टैग करके हेज टैग #MonsoonSassion_RestoreOPS के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज सदन तक पहुंचाई जाएगी जिसमे देश के 75 लाख सभी एनपीएस कार्मिक सहयोग करेगे राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि 

अभी कोरोना संकट होने के कारण सड़को पर उतरना देश हित में ठीक नही है केंद्र सरकार एनपीएस कार्मिकों के हित में कोई बड़ा फैसला नही लेती है तो जैसे ही कोरोना संकट से स्थिति ठीक होती है तो राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के द्धारा संसद मार्च किया जाएगा देश व्यापी बड़े आंदोलन किए जायेगे मात्र एक दिन के कार्यकाल में विधायक सांसद को पुरानी पेंशन और एनपीएस कार्मिक देश सेवा में 35 वर्ष अग्रणी भूमिका में योगदान देता है उसको एनपीएस बाजार आधारित पेंशन ये कैसा न्याय है पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा देश के विकास से जुड़ा मुद्दा है इसका लाभ सिर्फ कार्मिकों को ही नही बल्कि पुरानी पेंशन देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा इस बात को वर्तमान केंद्र सरकार को समझना चाहिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली मांग को लेकर संघर्षरत हैं सभी एनपीएस कार्मिक हर कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा सत्ता में बैठी हुई सरकार हो चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो सभी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है 

ट्विटर अभियान को सफल बनाने के लिए संजय शर्मा बीरेंद्र दुबे डा अनिल स्वदेशी राकेश कंधारिया डा पंकज प्रजापति अजय कुमार द्विवेदी जगदीश यादव मिलिंद बिष्ट अनिल बडोनी सीताराम पोखरियाल शोभ नाथ यादव अछूतानन्द हजारिका सम्मत कुमार स्वामी डा पुरुषोत्तम डा निर्मला श्याम सुन्दर शर्मा गुल जुबेर डेंग बसंत चतुर्वेदी राजेश शर्मा मुख्य रूप से सहयोग करेगे ।


feature-top