Tokyo Olympics : शरत कमल और मनु भाकर पर रहेंगी नज़रें, जानें आज का पूरा शेड्यूल

feature-top

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी महिला एकल में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं. हालांकि, शरत कमल तीसरे दौरे में पहुंच गए और अब शरत से ही पदक की उम्मीद है. इसके अन्य खेलों में भी भारतीय एथलीट्स ने निराश किया. अब पांचवें दिन सभी को शरत कमल और मनु भाकर से उम्मीदे रहेंगी. आइये जानें टोक्यो ओलंपिक में मंगलवार (27 जुलाई) को भारतीय समयानुसार भारत का कार्यक्रम. 

 

निशानेबाजी: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 30 मिनट से 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 45 मिनट से (इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार)

 

टेबल टेनिस:

अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से

मुक्केबाजी:

लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 57 मिनट से

बैडमिंटन:

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से

हॉकी:

भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से

सेलिंग:

नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट से, विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 45 मिनट से. केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट से.


feature-top