उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 3 अगस्त तक बढ़ाने के साथ ही दी गई ढील

feature-top

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 3 अगस्त तक बढ़ाया गया है. हालांकि इस दौरान कई सारी ढील दी गई हैं. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 27 जुलाई से 3 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसमें काफी छूट दी गई है. सामाजिक, राजनीतिक और विभिन्न प्रकार की जिन गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी, अब सक्षम अधिकारी के की अनुमति पर उनका आयोजन किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि स्पा और सैलून को खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय अब चाहें तो 100% उपस्थिति के साथ खोल सकते हैं.


feature-top