RRT 169 और RLC90 की पहल : करवाया जरूरतमंदों के "कैटरैक्ट" का ऑपरेशन

feature-top

रायपुर राउंड टेबल 169 के चेयरमैन अमर चंडोक और रायपुर लेडिस सर्कल 90 की चेयरपर्सन परम चंडोक,  टेबल-सर्कल ने मिलकर 10 जरूरतमंदों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन श्रीगणेश विनायक आई हॉस्पिटल में प्रायोजित किया।

ऑपरेशन के बाद मरीजों से मिलने राउंड टेबल के सदस्य मिलने पहुंचे। जहां सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। वहीं चेयरपर्सन परम चंडोक ने बताया कि रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडिस सर्कल 90 कई वर्षों से ऐसे सामाजिक कार्य करते आ रहा है। आगे चेयरपर्सन परम चंडोक ने कहा कि राउंड टेबल संगठन दुनिया भर में जरूरतमंदों की मदद करते आया है। हम पूरे वर्ष इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं। विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन में विकास लाकर उन्हें समाज की मूलधारा में जोडऩे का प्रयास करते है। इसके साथ-साथ हम स्कूलों का निर्माण और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने में भी सहायता करते है।


feature-top
feature-top