नई शिक्षा नीति का एक साल पूरा, पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को करेंगे संबोधित, नई योजनाओं का करेंगे घोषणा

feature-top

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 29 जुलाई को देश भर के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। जिसमें शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी शामिल होंगे। इस मौके पर वे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई बड़े एलान भी कर सकते हैं। इनमें सबसे अहम एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट स्कीम व स्थानीय भाषाओं में इंजीनिय¨रग कोर्स का शुभारंभ शामिल है। वहीं पीएम मोदी इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक साल के भीतर उठाए गए कदमों की भी जानकारी देंगे। साथ ही नीति को आगे बढ़ाने का रोडमैप भी पेश करेंगे।


feature-top