ताश के पत्तों की तरह गिराई गई क्षतिग्रस्त एवं जर्जर पानी टंकी

पुरानी जर्जर पानी की टंकी विस्फोट से जमींदोज

feature-top

रायपुर के हीरापुर में जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को विस्फोट के साथ ढहा दिया गया। यह टंकी काफी जर्जर हालत में थी। इससे पानी की सप्लाई भी बंद की जा चुकी थी। टंकी की हालत को देखते हुए नगर निगम ने इसे तोड़ने का निर्णय लिया था। इस पर जिला प्रशासन के आदेश के बाद कार्रवाई की गई। 

नगर निगम की टीम ने जोन-8 में हीरापुर स्थित टंकी के पास पहुुंची। इससे पहले ही पुलिस फोर्स ने पूरा इलाका घेर रखा था। आवाजाही यातायात पुलिस ने बंद करा दिया था साथ ही आसपास के करीब आधा किमी का एरिया खाली करा लिया गया। लोगों से अपने घरों के बाहर जाने के लिए कह दिया गया था। बता दें टंकी की क्षमता करीब 1लाख लीटर पानी की थी। वही दो अन्य जर्जर पानी टंकियों को हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में ही कल 30 जुलाई को ब्लास्टिंग करके जमीदोज़ की कार्यवाही नगर निगम जोन क्रमांक 8 की टीम द्वारा की जायेगी।


feature-top
feature-top