मध्यप्रदेश में वैक्सीन की किल्लत : सीएम शिवराज ने स्वास्थ्य मंत्री से वैक्सीन कोटा बढ़ाने की मांग

feature-top

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार फिर राजधानी पहुंचे। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम चौहान ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया से मुलाकात की। सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री से राज्य के वैक्सीन कोटा बढ़ाने की मांग की।

सीएम चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, अब तक मध्यप्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 2 करोड़ 52 लाख से ज्यादा लोगों को पहली खुराक और 49 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरी खुराक लगाई गई।


feature-top