मानसून सत्र : विधानसभा में उठा शिक्षा के अधिकार का मुद्दा, पूछा – कितने बच्चों को प्रवेश कराने का लक्ष्य

feature-top

विधानसभा में जनता कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों के प्रवेश लक्ष्य पर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि- शैक्षणिक सत्र 2019-20 , 2020-21 और 2021-22 में शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत कितने बच्चों को प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक कितनों को प्रवेश दिया गया ? अल्पसंख्यक वर्ग के द्वारा संचालित निजी स्कूलों के लिए क्या RTE लागू होता है ? अगर हां तो क्यो ? अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रदेश में कौन कौन से स्कूल संचालित है और यह स्कूल कहां-कहां चल रहे है और क्या इन स्कूलों में अल्पसंख्यक बच्चों को प्रवेश के लिए कितनी सीट आरक्षित है, अगर नहीं है तो क्यों ?

जवाब में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आकड़ो के साथ दिया जवाब – शिक्षा का अधिकार के तहत वर्षवार आरक्षित सीटें - साल 2019-20 में 81,242 आरक्षित सीट रही जिसमें सिर्फ 48,167 बच्चों को प्रवेश मिला।

साल 2020-21 के लिये आरक्षित सीटें 81,242 थी जिसमे 52,689 बच्चों को प्रवेश मिला।

साल 2021-22 के लिए आरक्षण में 2246 सीटें बढ़ाई गई आरक्षण की कुल सीटों की संख्या हुई 83,688 हुई जिसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।

जबकि अल्पसंख्यक वर्ग की संस्थाओं में यह प्रक्रिया लागू नहीं होती। क्योंकि कानून में इसका प्रावधान नहीं है। इसलिए प्रश्न का पूरा उत्तर नहीं दिया जा सकता।


feature-top