रिसाली नगर निगम : 8 एल्डरमैन का मनोनयन शासन ने किया रद्द

feature-top

नगर निगम रिसाली के आठ एल्डरमैन के मनोनयन को शासन ने निरस्त कर दिया है। इस नए नियम में एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद शासन ने एक आदेश जारी कर नामांकित पार्षदों के मनोनयन को नियम विरुद्ध बताते हुए रद्द कर दिया है।

शासन ने कहा है कि नियम के मुताबिक जब सदन का गठन किया जाएगा, उसके बाद नामांकित पार्षदों का मनोनयन किया जाएगा। अब सवाल उठ रहा है कि 10 माह तक जो मानदेय नामांकित पार्षदों को दी गई है। उसकी रिकवरी किससे की जाएगी।

 राज्य सरकार की ओर से नगर निगम रिसाली के लिए विलास बोरकर, प्रेम साहू, फकीर राम ठाकुर, तरुण बंजारे, अनूप डे, कीर्ति लता वर्मा, संगीता सिंह, डोमार देशमुख को एल्डरमैन मनोनीत किया गया था। वह सितंबर 2020 से अब तक नामांकित पार्षद के तौर पर काम कर रहे थे वही रीसाली जिस नगर निगम से अलग हुआ है वहां के एल्डरमैन को किसी तरह से मानदेय अब तक नहीं मिला है।


feature-top