LAC विवाद : भारत-चीन के बीच मोल्डो में 12वें राउंड की होगी कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता

feature-top

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद पिछले साल मई के महीने से ही जारी है. लेकिन अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों का वापसी नहीं हो पाई है. अब शनिवार को भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कॉप्स कमांडर स्तर की वार्ता चीन की तरफ मोल्डो में सुबह साढ़े दस बजे होगी.

भारत और चीन के बीच इस बैठक के दौरान हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स से सैनिकों की वापसी पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. पिछली मीटिंग में चीन ने पैंगोंग-त्सो इलाके को छोड़कर किसी दूसरे इलाके मे विवाद होने से इंकार किया था. लेकिन इसी महीने भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद सैन्य कमांडर्स की मीटिंग पर सहमति बनी थी. इसीलिए शनिवार को होने वाली मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है.


feature-top