झारखंड सरकार ने दी राहत, 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल-रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत, जानें नई गाइडलाइंस

feature-top

कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों को कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में राहत देते हुए नई गाइडलाइन्स का ऐलान किया है. अब सभी जिलों में सभी तरह की दुकानें रात 8 बजे तक खुल सकेंगी. इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार को 10 बजे रात तक खोलने की इजाजत दी गई है. सिनेमा हॉल, बार के साथ ही मल्टीप्लेस और रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोलने खोलने की सरकार ने इजाजत दी है.

शनिवार की शाम 8 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक सभी तरह की दुकानें (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) बंद रहेंगी.


feature-top