खुशखबरी : प्रदेश सरकार जल्द अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को करेगी नियमित!

feature-top

लंबे समय से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियोंको राज्य सरकार नियमित करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बातें विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में कही है।

बता दें भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा था कि- क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या यह सही है कि जनघोषणा पत्र 2018 को राज्य सरकार द्वारा आत्मसात किया गया है, यदि हां तो इसमें अनियमित, संविदा, अस्थायी दैनिक वेतन भोगी व मानदेय कर्मचारियों के लिए क्या घोषणा की गयी थी। घोषणानुसार कर्मचारियों को नियमित किये जाने हेतु क्या कार्यवाही की गयी है?

भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन ने कहा कि, लंबे समय से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन किए हैं। कई बार मुझे खुद ज्ञापन देने के लिए कर्मचारी आए। इसलिए मैंने यह सवाल लगाया। 

सीएम ने जवाब में कहा है कि, जी हां, अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पद पर नियमितीकरण की कार्यवाही की जायेगी एवं किसी की भी छंटनी नहीं की जायेगी। नियमितिकरण के संबंध में प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है, कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।


feature-top